Tecno Pova 6 Neo 5G : स्मार्टफोन कंपनी टेकनों अपने ग्राहक को बजट मे देने के लिए एक नया दमदार फोन 11 September 2024 को मार्केट मै लॉन्च करने वाली है जिसकी 8GB + 256GB वेरीअन्ट की प्राइस Rs19,999 से स्टार्ट होगी | इस फोन की परफॉरमेंस मै Mediatek Helio G99 Ultimate (6 nm) की प्रोसेसर देने वाली है ओर डिस्प्ले को देखते हुए 6.78 इंच का 90Hz वाला डिस्प्ले सामील किया जाएगा |
Tecno Pova 6 Neo 5G Camera
Tecno Pova 6 Neo 5G फोन की कैमरा मै टेकनों 108 मेगापिक्सेलस की बड़िया सा शानदार क्वालिटी का कैमरा देने वाली है जिसके साथ HDR की सपोर्ट तक भी दिया जाएगा | हालाकी , फ्रन्ट साइड मै 16 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी कैमरा को भी हमे देखने मिलेगा जिसके माध्यम से यूजर बेहद अच्छी सेल्फ़ी ले सकेंगे |
Tecno Pova 6 Neo 5G Display
बात किया जाए डिस्प्ले को लेकर तो हमे 6.78 इंच की IPS LCD वाला शानदार डिस्प्ले मिलेगा जिसमे Full HD+, 1080 x 2400 पीक्सेल्स की रेसोल्यूशन भी सामील किए जाएंगे | आपको बता दे की Tecno Pova 6 Neo 5G की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट हमे 90Hz की मिलेगा जिसके द्वारा आप कोई भी गेमिंग या फिर मल्टीटैस्किंग को बेहद स्मूथली कर पाएंगे |
बैटरी ओर चार्जर
टेकनों अपने यूजर को अपने न्यू Tecno Pova 6 Neo 5G मै 5000mAh की बड़ी बैटरी देने वाली है जिसके साथ 18 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड को भी देखने मिलेगा |
फोन की रैम ओर स्टॉरिज
चलिए आब बात करते है फोन की रैम ओर स्टॉरिज के बरेमे तो हमे Tecno Pova 6 Neo 5G मै 128GB/8GB RAM ओर 256GB/8GB RAM वेरीअन्ट के ऑप्शन मिलने वाली है | जबकि फोन के अंदर हमे कंपनी की ओर से माइक्रो मेमोरी कार्ड स्लॉट की फीचर्स भी मिलेगा जिसके माध्यम से हमे एक्स्ट्रा स्टॉरिज भी देखने मिलेगा |
Tecno Pova 6 Neo 5G Specs
फोन की स्पेसिफिकैशन मै हमे सॉफ्टवेयर के अंदर Android 14 मिलेगा , परफॉरमेंस मै Mediatek Helio G99 Ultimate (6 nm) की चिपसेट के साथ AI features , Bluetooth 5.3 , Dual SIM support , Side-mounted fingerprint scanner , डिजाइन मै प्लास्टिक बैक कवर की सपोर्ट भी मिलेगा |
इसे भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |