Google Pixel 9 Price In India : गूगल अपना लेटेस्ट दमदार स्मार्टफोन पिक्सेल 9 को आज 8 September को ग्लोबली मार्केट मै लॉन्च कर दी है | 50 MP + 48 MP की डबल रेयर कैमरा के साथ भारत मै इस फोन की 12GB RAM + 256GB वेरीअन्ट की प्राइस ₹ 79,999 से सुरू होती है | गूगल की इस फोन मै परफॉरमेंस को देखते हुए पावरफूल Google Tensor G4 Chipset को सामील किया है जिसके माध्यम से हेवी गेम को बेहद स्मूथली खेल सकते है |
Google Pixel 9 की डिस्प्ले
न्यू पिक्सेल 9 की डिस्प्ले मै 6.3 इंच का OLED, 120 Hz Refresh Rate वाला शानदार डिस्प्ले हमे देखने मिलता है जो 1800 निट्स पीक ब्राइट्निस हमे प्रदान करती है | साथ ही फोन की डिस्प्ले मै सुंदर सा Punch Hole भी कंपनी हमे देती है , हलाकी फोन मै 1080 x 2424 pixels रेसोल्यूशन के साथ HDR , Corning Gorilla Glass Victus 2 की पर्टेक्शन तक हमे देखने मिलेगा |
Google Pixel 9 की कैमरा
कैमरा को लेकर गूगल अपने पिक्सेल सीरीज मै हमेशा ही बेहद सेरीउस थी ओर इसबर Google Pixel 9 मै रेयर साइड मै 50 मेगापिक्सेलस की प्राइमेरी कैमरा के साथ 48 मेगापिक्सेलस की Ultra Wide कैमरा हमे प्रदान करती है जो 4K @ 60 fps पर UHD विडिओ रिकार्ड करने का समता रखती है | हलाकी सामने की साइड मै गूगल पिक्सेल 9 मै 10.5 मेगापिक्सेल की बड़िया सा सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है |
Google Pixel 9 की गेमिंग परफॉरमेंस
गेमिंग को देखते हुए गूगल अपने न्यू पिक्सेल 9 मै अपना Google Tensor G4 Chipset को दिया है जो एक 3.1 GHz वाला Octa Core Processor है | आपको बता दे की इस प्रोसेसर के द्वारा गेमर्स किसी भी प्रकार की गेम को बहत शानदार तरीके से बिना किसी लैक के खेल पाएंगे | इसी के साथ हमे फोन की स्टॉरिज मै 12 GB RAM के साथ 256 GB स्टॉरिज की ऑप्शन भी मिलता है |
Google Pixel 9 की बैटरी
गूगल अपने यूजर को तग्रा परफॉरमेंस के साथ पिक्सेल 9 मै दिया है 4700mAh की बड़ी बैटरी जिसके साथ 27 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड को भी सामील किए है | जबकि फोन मै हमे 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग के साथ रीवर्स चार्ज की फ्लैग्शिप फीचर्स को भी प्रदान करती है |
50 MP की शनदार कैमरा ओर 5060 mAh की बड़ी बैटरी के साथ गूगल ले आया Pixel 9 Pro XL
Google Pixel 9 की फीचर्स
लेटेस्ट गूगल पिक्सेल 9 मै कंपनी सॉफ्टवेयर मै Android 14 , कानेक्टिविटी मै 4G, 5G, VoLTE के साथ Bluetooth v5.3 ओर NFC की सपोर्ट भी मिलता है | इसके अलाबा USB-C v3.2 , In Display Fingerprint Sensor को भी सामील किया है, हलाकी फोन मै हमे मेमोरी कार्ड , 3.5 mm जैक , FM Radio की सपोर्ट नहीं मिलती है |
इसे भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |