iPhone 16 Series In India : 9 September को नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल अपना लेटेस्ट iPhone 16 Series को ग्लोबली मार्केट मै लॉन्च कर दिया है जिसमे हमे चार मोडेल iPhone 16 , iPhone 16 Plus , iPhone 16 Pro ओर iPhone 16 Pro Max को देखने मिलेगा | इसबर इन आईफोन सीरीज मै नया डिजाइन ओर परफॉरमेंस मै मिलेगा एक ओर नेक्स्ट लेवल पावर किउकी हमे एप्पल की लेटेस्ट A18 Bionic प्रोसेसर न्यू आईफोन 16 सीरीज मै मिलने वाली है |
iPhone 16 Series Features and Specs
हमे न्यू आईफोन 16 सीरीज मै इसबर डिजाइन मै पिछले साल की तरह एल्युमिनियम फ्रेम देखने मिलेगी ओर साथ ही नया एक्शन बटन कैमरा डिपार्ट्मन्ट मै मिलेगा | जबकि इससाल की आईफोन 16 ओर 16 प्लास की कैमरा डिजाइन मै पिछले साल की आईफोन 15 के मुताबिक डिजाइन मै काफी बदलाओ किए गए है | चलिए देखते है आईफोन 16 सीरीज के कॉनसी मोडेल मै क्या चेंज किया गया है |
Apple iPhone 16
सबसे पहले बात करते है आईफोन 16 के बरेमे तो हमे 6.1 इंच का 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले प्रदान करती है ओर परफॉरमेंस मै अगले साल के तुलना मै लगवाग 30 % तक परफॉरमेंस को बड़ाया गया है किउकी इसबर हमे A18 Bionic चिपसेट दिया है जो एक 3 nm की काफी पोएरफुल प्रोसेसर है | आईफोन 16 की कैमरा मै 48 मेगापिक्सेलस की प्राइमेरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सेलस की Ultra Wide कैमरा सामील किए है जिसमे 2x ऑप्टिकल ज़ूम की सपोर्ट भी देती है जबकि फ्रन्ट साइड मै 12 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी कैमरा को दिया है जो 4K @60fps तक विडिओ रिकार्ड करने की पावर रखती है |
साथ ही आईफोन 16 मै 8 GB RAM ओर 128GB, 256GB, 512GB की स्टॉरिज वेरीअन्ट का ऑप्शन हमे देती है जबकि फोन मै बैटरी डिपार्ट्मन्ट मै 25 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड को भी सामील किया है | फोन की डिजाइन मै एप्पल अपने iPhone 16 मै Black, White, Pink, Teal ओर Ultramarine कलर की ऑप्शन भी देता है |
Apple iPhone 16 Plus
बात किया जाए आईफोन 16 प्लास को लेकर तो हमे कैमरा के अंदर रेयर मै 48 MP + 12 MP की कैमरा ऑप्शन देता है जिसमे 60fps पर 4K रेसोल्यूशन मै विडिओ रिकार्ड करने की फीचर मिलती है जबकि सामने की साइड मै 12 मेगापिक्सेलस की शानदार सा सेल्फ़ी भी प्रदान करती है | आईफोन 16 प्लास मै एप्पल डिस्प्ले मै 6.7 इंच की XDR OLED डिस्प्ले दे रहा है जिसकी पीक ब्राइट्निस 2000 निट्स की है ओर रेसोल्यूशन 1290 x 2796 pixels की है |
प्रोसेसर मै हमे एप्पल आईफोन 16 प्लास मै iPhone 16 की तरह ही सैम प्रोसेसर प्रदान करती है ओर डिस्प्ले की पर्टेक्शन मै Ceramic Shield glass की सपोर्ट भी देता है |
Apple iPhone 16 Pro
एप्पल की आईफोन 16 प्रो मै पावरफूल Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट को सामील किया है जो पिछले साल की iPhone 15 Pro के तुलना मै 30 % तक बेहतर परफॉरमेंस हमे देने वाली है | साथ मै डिस्प्ले को देखते हुए 6.3 इंच का 1206 x 2622 pixels की डिस्प्ले दिया है जिसकी पीक ब्राइट्निस 2000 निट्स ओर रिफ्रेश रेट 120 Hz की है | हलाकी कैमरा मै रेयर साइड मै 48 MP + 48 MP + 12 MP की ट्रिपल कैमरा सेटप सामील किया है जो हमे 120fps मै 4k विडिओ रिकॉर्डिंग करने की पावर देती है हलाकी 12 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी कैमरा को भी दिया गया है |
iPhone 16 Plus : A18 Bionic प्रोसेसर ओर Apple intelligence के साथ मिलेगा बड़िया ऑफर
Apple iPhone 16 Pro Max
Apple iPhone 16 Series की सबसे महँगा ओर प्रीमियम मोडेल iPhone 16 Pro Max की कैमरा परफॉरमेंस मै आईफोन 16 प्रो की जैसा ही सैम फीचर्स मिलता है | लेकिन आईफोन 16 प्रो मैक्स की डिस्प्ले मै हमे 6.9 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार डिस्प्ले दिया है जो एप्पल की आजतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है | आईफोन 16 प्रो मैक्स मै हमे IP68 की सपोर्ट ओर Black Titanium, White Titanium, Natural Titanium, Desert Titanium की कलर ऑप्शन देता है |
iPhone 16 Series Price In India
Model Name | Price Starts ( India ) |
iPhone 16 | ₹79,900 |
iPhone 16 Plus | ₹89,900 |
iPhone 16 Pro | ₹1,19,900 |
iPhone 16Pro Max | ₹1,44,900 |
इसे भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |