Honor 200 Lite 5G : बाजार मै एक ओर बजट फ़्रेंडली फोन मात्रो ₹29,990 की प्राइस मै September 19 को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है Honor 200 Lite 5G | भारत मै यै फोन खास करके कम बजट वालों के लिए होने वाली है एक बेटर ऑप्शन किउकी इस फोन मै Honor कंपनी 6.7 इंच का Small Notch डिस्प्ले के साथ दे रही है 108 MP + 5 MP + 2 MP की ट्रिपल रेयर कैमरा जिसके साथ OIS फीचर्स की फसिलिटी भी दिया है |
Honor 200 Lite 5G Specs
फोन की सॉफ्टवेयर मै Honor ने लेटेस्ट Android v14 को दिया है जिसके साथ कानेक्टिविटी मै 4G, 5G, VoLTE ओर Bluetooth v5.1 की सपोर्ट भी सामील किया है | हलाकी यै फोन 6.78 mm की थिकनेस , 166 g वैट ओर SGS का 5 star Drop Resistance Certification के साथ बिल्ड क्वालिटी मै हमे सुरक्षा प्रदान करती है |
Honor 200 Lite 5G की कैमरा
कैमरा मै Honor की यै फोन हमे रेयर साइड मै दिया 108 मेगापिक्सेलस की प्राइमेरी , 5 मेगापिक्सेलस की Ultra Wide & Depth कैमरा ओर 2 मेगापिक्सेलस की मैक्रो कैमरा जो हमे OIS के साथ 1080p @ 30 fps मै FHD विडिओ रिकॉर्डिंग करने की फीचर देता है | फोन की फ्रन्ट साइड मै AI Wide-angle वाला 50 मेगापिक्सेलस की शानदार सी सेल्फ़ी कैमरा को भी हमे दिया है |
Honor 200 Lite 5G की डिस्प्ले
न्यू Honor 200 Lite 5G के भीतर मल्टीमीडिया इक्स्पीरीअन्स के लिए 6.7 इंच का 1080 x 2412 pixels रेसोल्यूशन वाला AMOLED , Small Notch डिस्प्ले दिया है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz की है | हलाकी हमे डिस्प्ले के अंदर कई बड़िया फीचर्स जैसे HDR10 की सपोर्ट भी देता है |
Honor 200 Lite 5G की परफॉरमेंस
परफॉरमेंस मै Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर कंपनी ने सामील किए है जो एक 2.4 GHz वाला बड़िया पावरफूल चिपसेट है जिसके माध्यम से गेमिंग मै नॉर्मल रेसोल्यूशन पर बिना किसी लैक के स्मूथली खेल सकते है | इस चिपसेट की AnTuTu score लगवाग 4.5 लाख की है जिसको गेमिंग के लिए एक डीसन्ट स्कोर वाला प्रोसेसर माना जाता है | स्टॉरिज मै जबकि 8 GB RAM के साथ 256 GB की इन्टर्नल स्टॉरिज की ऑप्शन भी हमे देखने मिलता है, हलाकी फोन मै कंपनी मेमोरी कार्ड की ऑप्शन नहीं दिया है |
Honor 200 Lite 5G की बैटरी ओर चार्जर
4500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 35 वाट की फास्ट चार्जर को भी सामील किए है जबकि फोन मै 5 वाट की रीवर्स चार्जिंग को भी दिया है जो एक बड़िया फीचर है | इस चार्जिंग स्पीड से बैटरी को करीब 30 मिनट के अंदर 80% तक चार्ज करने की पावर रखती है |
-
Motorola Edge 50 Neo मिड फ्लैग्शिप बजट मे आरही पावरफूल तग्रा MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |