Online घर बैठे Freelancing से लाखों महिना कमाए | Earn money with freelancing 2024

Online घर बैठे लाखों महिना कमाए : दोस्तों अपने freelancing का नाम तो सुना ही होंगे | लेकिन क्या आप जानते है की आप freelancing के माध्यम से घर बैठे अनलाइन पर अपने मोबाईल या फिर कंप्युटर से पैसा भी कमा सकते है | आखिर आप freelancing से पैसा कैसे कमा सकते है इसको जानने से पहले आपको freelancing क्या है , फरीलनसिंग पर क्या होता है यै सब कुछ अच्छी तारा समझ ना होगा | तो दोस्तों चलिए देखते है की फरीलनसिंग क्या है, ओर आप इससे पैसे कैसे कमा पाएंगे |

Freelancing क्या है 

दोस्तों  freelancing एक ऐसा प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप अपना काम किसी ओर से करबा सकते है | मानलों कोई एक कंपनी है ओर उस कंपनी को अपने लिए एक website design करना है | तो ओ कंपनी अपने website design के लिए आपके पास आता है , ओर आप उनके लिए उनका काम कर देते हो | ओर कंपनी आपको इसके बदले मै पैसा देते है | दोस्तों इसी प्रक्रिया को freelancing कहते है |

Freelancing से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ स्किल सीखना होगा , जिसके जरिए आप किसी client को उनका काम करके देकर अच्छी खासी इंकम कर सकते है | दोस्तों freelancing के लिए आप बोहोत सारे काम कर सकते है | जैसे की

  • Graphics designing
  • Content writing
  • Video editing
  • Photo editing
  • website designing
  • web development
online income 2024
online income 2024

ओर भी बोहोत सारे है | लेकिन दोस्तों आब सबाल आती है की आप क्लाइंट से कैसे जूरे | दोस्तों आप client से जुरने के लिए freelancing platform का इस्तेमाल कर सकते है | कुछ पोपुलर freelancing platform जैसे की

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer
  • People for hour
  • Angel list

ओर भी बोहोत सारे है | दोस्तों आप इन सब apps को Play store से download कर सकते है | दोस्तों मुझे जो सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म लगता है वो fiverr है | आप चाहे तो fiverr पर अपने freelancing account को बना सकते है ओर client से deal कर सकते है |

अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ details देने होंगे जैसे की आपका नाम , address , फोन नंबर | दोस्त आपको इसके लिए कोई भी पैसे नहीं देना है आप बिल्कुल फ्री मै आपका अकाउंट खोल सकते है |

online income kaise kare
online income kaise kare

Freelancing से कितना पैसा कमा सकते है

दोस्तों freelancing से अगर पैसा कमाने की बात करे तो यहा पर इंकम की कोई लिमिट नहीं है | यहा पर आप हजारों लाखों मै कमा सकते हो | किउकी दोस्तों यहापर आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा कमा पाएंगे | लेकिन दोस्तों यहापर आप अपने काम की यानि अपने order की price fixed कर सकते है |

मानलों आप एक content writer हो तो आप यहा पर अपने हर एक article के लिए $5 से लेकर जितना मर्जी fees charge कर सकते हो | यहा तक आप अपने क्लाइंट से custom यानि अपने मुताबिक charge कर सकते हो |

लेकिन दोस्तों आप अगर एक beginner हो तो आप सुरुबात मै अपना प्राइस कम ही रखना | ओर जब आपके पास ज्यादा order आने लगेंगे तो आप अपना प्राइस ज्यादा कर सकते हो |

क्या Freelancing को कैरियर बना सकते है

दोस्तों अगर freelancing मै कैरियर की बात करे तो बोहोत सारे ऐसे लोग है जो सिर्फ freelancing करके महीने का लाखों मै पैसा कमा रहे है | यहा तक दोस्तों जो बरी बरी freelancer है वो लोग अपने agency भी खोल रखे है | जिसमे वो लोग लोगों को अपने काम के लिए सैलरी देते है ओर उनसे अपना  काम कराता है | इसलिए दोस्तों अगर आप इसमे अपना कैरियर बनाना चहते है तो आप बेसक बना सकते है |

लेकिन दोस्तों आप इसको सुरुबाती मै पार्ट टाइम ही करे, ओर जब इससे अच्छा खासा इंकम होने लगे तब आप इसमे अपना फूल टाइम दे सकते है | दोस्तों अगर आप freelancing करना चहते है तो आप अभी ही सुरू कर दीजिए | किउकी दिन बर दिन इसकी competition बरते ही जा रहा है |

online earning 2024
online earning 2024

Freelancing कैसे सीखे

दोस्तों freelancing सीखने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक नीच deside करना होगा | यानि आप freelancing मै क्या काम करना चहते है | जैसे की Graphics designing, Content writing , Video editing, Photo editing, web development ओर भी बोहोत सारे नीच है | आप अपने मुताबिक अपना पसंदिता नीच सिलेक्ट कर सकते है |

दोस्तों नीच सिलेक्ट करने के बाद आप काही से सिख सकते है | जैसे की youtube , या फिर आप किसी का कोर्स भी ले कर सिख है | लेकिन अगर आप फ्री मै कोई भी स्किल सीखना चाहते है तो आप youtube पर सिख सकते है |

Freelancing के फायदे ओर नुकसान

फायदे : दोस्तों freelancing के अगर फायदे के बरेमे बात करे तो यहापर बोहोत सारे फायदे है | जैसे की

  1. आप यहापर अपने मनमुताबिक काम कर सकते है 
  2. आपको किसी के नीचे काम नहीं करने परता है
  • आप जब चाहे काम कर सकते है, ओर जब नहीं चाहते तब नहीं कर सकते है
  1. आप अपने मुताबिक क्लाइंट से पैसा ले सकते है
  2. आप यहापर जितना काम करेंगे उतना पैसा कमा सकते है
online se paisa kaise kamaye 2024
online se paisa kaise kamaye 2024

नुकसान : दोस्तों freelancing मै जैसे बोहोत फायदे है उसी तरह कुछ नुकसान भी है | जैसे की

  1. Freelancing मै आपको अपने क्लाइंट की order को समय पर करके देने होंगे
  2. आपको सुरुबाती मै कम पैसों से सुरू करना होगा
  • अगर आप कोई भी गलत काम करोगे तो आपके अकाउंट को डिलीट कर दे सकती है
  1. यहापर आपको monthly salary नहीं मिलती
  2. यहापर आप हमेसा बोहोत पैसा नहीं कमा सकते | कभी कम कभी ज्यादा इंकम होती है

 

CONCLUTION :

दोस्तों अगर आप freelancing से पैसा कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल कमा सकते है | बोहोत सारे लोग कमा रहे है | लेकिन दोस्तों अगर आप freelancing को सिरीऔस लेते हो  तो आपको सबसे पहले कोई भी एक नीच को अच्छी तरह से सीखना होगा | किउकी आप जब अपने क्लाइंट के काम को अच्छी तरह से करके देंगे तबही आपको ओर भी ज्यादा काम मिलेंगे | इसलिए अगर आप freelancing करके अच्छी पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले अच्छी तरह सीखिए |

दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ के अजके इस ब्लॉग से आप पूरी तरह से समझ चुके होंगे की आप freelancing से कैसे पैसे कमा सकते है | दोस्तों मिलते है अगले किसी ओर ब्लॉग मै | अगर आपके कोई भी सबाल है तो आप नीचे कॉमेंट मै मुझे बता सकती है |

Leave a Comment