iQOO Z9 Turbo Plus 5G Price , Specs & Release Date In India : गेमिंग के चाहने वालों के लिए खुसखबरी किउकी मार्केट मै 24 सितंबर को iQOO ने नया लेटेस्ट iQOO Z9 Turbo Plus 5g को लॉन्च कर दिया है जो भारत मै भी बहत जल्द रिलीज कर दिया जाएगा | चीन मै लॉन्च हुई प्राइस के मुताबिक भारत मै फोन की 12GB + 256GB वेरीअन्ट का Rs27,300 से हमे देखने मिल सकता है |
iQOO Z9 Turbo Plus 5G की प्रोसेसर
गेमर्स ग्राहक को देखते हुए कंपनी ने iQOO Z9 Turbo Plus 5G के अंदर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 9300+ की प्रोसेसर प्रदान किया है जिसका AnTuTu score 2 मिलियन के आसपास हमे देखने मिलता है | आपको बता दे की यै एक Q1 Gaming प्रोसेसर है जिसके साथ यूजर कोई भी हेवी गेम को बहत स्मूथ तरीके से खेलने का आनंद ले सकता है |
Display
6.78 इंच का शानदार सा खूबसूरत 1.5K AMOLED डिस्प्ले हमे देखने मिलता है न्यू iQOO Z9 Turbo Plus के भीतर | फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट कंपनी ने 144Hz की दिया है साथ ही रेसोल्यूशन 1260 x 2800 pixels का भी हमे देखने मिलता है | प्राइस के हिसाब से फोन की डिस्प्ले मै कोई भी कमिया नहीं दिया है , जबकि आप इस डिस्प्ले के साथ मल्टीमीडिया इक्स्पीरीअन्स मै एक बेहद सुंदर मजा ले सकते है |
Camera
50 मेगापिक्सेलस की Sony LYT-600 वाला प्राइमेरी कैमरा ओर 8 मेगापिक्सेलस का ultra-wide कैमरा फोन की रेयर साइड मै दिया गया है जो 4K @ 30 fps तक UHD रेसोल्यूशन मै विडिओ रिकार्ड करने का समता रखती है | हलाकी , फोन के फ्रन्ट साइड पर डिस्प्ले मै 16 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है जो 1080p @ 30 fps मै FHD क्वालिटी मै विडिओ रिकॉर्डिंग करने की फीचर्स प्रदान करती है |
RAM & Storage
बात करते है रैम की तो हमे 12GB / 16GB का LPDDR5X रैम के साथ स्टॉरिज मै 256GB / 512GB तक UFS 4.0 का स्टॉरिज वेरीअन्ट देखने मिलता है जबकि एक्स्ट्रा स्टॉरिज के लिए मेमोरी कार्ड का ऑप्शन हमे देखने नहीं मिलता है |
Battery
6,400mAh की बड़ा बैटरी हमे iQOO Z9 Turbo Plus 5G के भीतर दिया गया है जिसके साथ 80 वाट का फास्ट चार्जिंग स्पीड को भी सामील किए है जो फोन की बैटरी को मात्रो 30 मिनट के अंदर 80% तक चार्ज करने का पावर प्रडूस करती है | हलाकी हमे फोन के भीतर रीवर्स चार्जिंग का फीचर्स भी देखने को मिलता है |
Connectivity
कानेक्टिविटी के अंदर कंपनी ने iQOO Z9 Turbo Plus 5G मै 4G, 5G VoLTE के साथ Bluetooth 5.4 ओर Wi-Fi 7 का सपोर्ट भी दिया है | इसके साथ ही हमे NFC ओर USB Type-C की चार्जिंग केबल की सपोर्ट तक देखने मिलता है |
iQOO Z9 Turbo Plus 5G की डिजाइन
डिजाइन मै हमे Starlight White , Moonlight Shadow Titanium ओर Midnight Black इन 3 कलर का ऑप्शन फोन मै देखने को मिलता है जबकि हमे In-display fingerprint सेन्सर का फीचर्स भी फोन मै दिया है | आपको बता दे की फोन की वैट 196g की ओर डिमेन्शन 163.72 x 75.88 x 7.98 mm की हमे देखने मिलता है जो Android 14 की सॉफ्टवेयर के साथ रन करती है |
iQOO Z9 Turbo Plus 5G Price & Release Date In India
24 सितंबर 2024 को चीन मै नया iQOO Z9 Turbo Plus 5G को लॉन्च कर दी गई है जिसका अगर प्राइस की बात करे तो चायना के मुताबिक भारत मै 12GB + 256GB वेरीअन्ट का Rs. 27,300 से , 12GB + 512GB वेरीअन्ट की Rs. 29,700 मै , 16GB + 512GB वेरीअन्ट का Rs. 30,900 मै ओर सबसे टॉप वेरीअन्ट 16GB + 512GB का हमे लगभग Rs. 34,500 की प्राइस से देखने मिलेगी |
इसे भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |