Moto G05 Expected Launch Date & Price In India : मोटोरोला कंपनी आने वाली नवंबर 2024 मै अपना एक न्यू बजट फोन Moto G05 को ग्लोबल मार्केट मै लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी भारत मै प्राइस 4GB + 256GB वेरीअन्ट को करीब 12 हजार मै देखने मिलेगा | यूजर को इस फोन के भीतर 6.67 इंच का डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सेलस की कैमरा ओर 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने मिलेगी | आपको बता दे की यै फोन भारत मै अभी तक लॉन्च होने की कोई भी कन्फर्म डेट नहीं बताया गया है |
Moto G05 की कैमरा ओर डिजाइन
बजट के अंदर आने वाला इस मोटों G05 मै कंपनी 50 मेगापिक्सेलस की प्राइमेरी कैमरा के साथ एक मैक्रो कैमरा देने वाली है हलाकी फोन की कैमरा विडिओ रिकॉर्डिंग मै 1080p @ 30 fps मै FHD क्वालिटी का विडिओ रिकार्ड करने का फीचर्स प्रदान करेगी | साथ ही इसके साथ हमे फोन की फ्रन्ट मै 8 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी भी देखने मिलेगा जो डीसन्ट क्वालिटी मै फोटो क्लिक करने वाली है | डिजाइन मै यै फोन Concord Black, Sea Green, Satin Blue And Sunrise Orange इन कलर मै देखने मिल सकता है |
Moto G05 का डिस्प्ले
फोन मै मोटोरोला ने 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देने वाली है जो 16 मिलियन कलर प्रडूस करने की समता प्रदान करती है जबकि फोन की रेसोल्यूशन 720 x 1600 pixels की दिया गया है | मात्रो 12 हजार के बजट मै मिलने वाली इस फोन के भीतर डिस्प्ले मै 90 Hz की रिफ्रेश रेट हमे मिलेगी जो Punch Hole डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा |
Moto G05 की प्रोसेसर , रैम & स्टॉरिज
Processor : परफॉरमेंस के लिए मोटोरोला कंपनी अपने इस न्यू फोन मै Mediatek Helio G91 प्रोसेसर को देने वाली है जो 2.7 लाख की Antutu Score के साथ आती है जिसे एक डीसन्ट पावरफूल चिपसेट माना जाता है | साथ ही फोन मै सॉफ्टवेयर के भीतर Android 14 का सपोर्ट भी देखने मिलेगा |
RAM & Storage : रैम मै यै फोन 4GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ लॉन्च होने वाली है जिसके साथ ग्राहक को 128GB ओर 256GB की स्टॉरिज वेरीअन्ट भी देखने मिलने वाला है | हलाकी फोन मै एक्स्ट्रा स्टॉरिज को देखते हुए मेमोरी कार्ड का ऑप्शन भी दिया जाने वाला है जिसमे Upto 1TB तक का एक्स्ट्रा स्टॉरिज मेमोरी कार्ड के माध्यम से बड़ाया जा सकता है |
Battery & Connectivity
Battery : फोन की बैटरी को देखते हुए हमे 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलेगी जो फोन की बैटरी को केबल 30 मिनट मै 50 % तक चार्ज करने की समता देगी |
Connectivity : कानेक्टिविटी मै आपको बता दे की यै एक 4G फोन होने वाली है जिसमे Bluetooth v5.2 ओर USB-C का सपोर्ट देखने मिलने वाली है |
Also Read :
- Galaxy S25 Plus : मार्केट मै तबाही मचाने SD 8 Gen 4 प्रोसेसर ओर 108 MP कैमरा के साथ मिलेगी ₹90,000 मै
- OPPO Find X8 Price And Launch Date : ₹54,990 की प्राइस मै देगा 5,600mAh की बड़ी बैटरी ओर 100 वाट की चार्जर
- Tecno Spark 30 Price , Specification & Launch Date In India : 10 हजार मै दे रही है 5000mAh की बड़ी बैटरी ओर खूबसूरत डिस्प्ले
- Motorola ThinkPhone 25 Specs, Features & Launch Date : Dimensity 7300 चिपसेट के साथ देगा बड़िया कैमरा ओर डिस्प्ले
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |