Motorola Think Phone 25 Specs, Features & Launch Date : मोटोरोला कंपनी अपनी पॉपुलर Think Phone सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन Motorola ThinkPhone 25 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो भारत में जल्द ही हमे देखने मिलेगा | यह फोन खासतौर पर बिजनेस और प्रोफेशनल यूजर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट ओर कैमरा मै 50 मेगापिक्सेलस की शानदार सी बड़िया कैमरा सेटप मिलने वाली है |
Motorola ThinkPhone 25 Features
मोटोरोला ने इस फोन मै कई दमदार फीचर्स को दिया है जिसे नीचे आप पड़ सकते है |
Design & Build Quality
Motorola ThinkPhone 25 को MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड बॉडी के साथ पेश किया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है। फोन की फ्रन्ट डिस्प्ले मै Gorilla Glass 7i की पर्टेक्शन के साथ साइड मै प्लास्टिक फ्रेम मिलता है |
Display
इस फोन में 6.36 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ की सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फोन की स्क्रीन मजबूत और स्क्रैच-प्रूफ होती है।
Performance
Motorola ThinkPhone 25 में हमे परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन इक्स्पीरीअन्स देता है | जबकि 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन हमे स्मूथ परफॉरमेंस प्रदान करती है |
Camera
फोन के रेयर कैमरा में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो रिकार्ड कर सकते है |
Battery & Charger
Motorola ThinkPhone 25 में 4,310mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन तक चलती है। इसके साथ ही, फोन में 68 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप फोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं।
Connectivity
फोन की कानेक्टिविटी में Bluetooth 5.3, NFC ओर Wi-Fi 6E मिलता है हलाकी हमे डबल स्टीरियो स्पीकर जैसे एडवांस फीचर्स भी दिया गया है । इसके साथ ही यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है। Motorola ThinkPhone 25 को खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसलिए इसमें Think Shield सिक्योरिटी और Moto AI का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह फोन 5 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल की वारंटी के साथ आता है |
Motorola Think Phone 25 Price & Launch Date
Motorola Think Phone 25 को ग्लोबल मार्केट में लगभग ₹41,800 की कीमत में लॉन्च किया गया है। यै फोन भारत तथा मार्केट मै नवंबर महीने के पहले या फिर सुरुवात मै हमे देखने मिल सकता है |
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |