OPPO Find X8 Price And Launch Date : भारत मै बहत ही जल्द ऑक्टोबर महीने मै ऑपपो की तरफ से OPPO Find X8 फोन को लॉन्च करने वाली है जो भारत मै करीब ₹54,990 की प्राइस के आसपास हमे देखने मिल सकता है | कंपनी इस फोन मै 6.7 इंच का शानदार डिस्प्ले के साथ परफॉरमेंस के लिए Mediatek Dimensity 9400 Chipset प्रदान करेगी जो काफी पावरफूल प्रोसेसर माना जाता है | साथ ही देखने मिलेगा कई बड़िया फीचर्स जिससे यै फोन हमे एक फ्लैग्शिप ओर प्रीमियम इक्स्पीरीअन्स देने वाली है |
OPPO Find X8 की डिस्प्ले
OPPO Find X8 में 6.7 इंच की LTPO OLED स्क्रीन दी गई है, जो फुल HD+ रेसोल्यूशन मै 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले की खासियत यह है की डिस्प्ले मल्टीमीडिया ओर गेमिंग इक्स्पीरीअन्स को बेहतर बनाने के लिए हाई ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। जबकि डिस्प्ले मै हमे 1264 x 2780 pixels की रेसोल्यूशन के साथ HDR10+ ओर 4100 निट्स की पीक ब्राइट्निस मिलेगी |
OPPO Find X8 की प्रोसेसर
लीक्स के मुताबिक OPPO Find X8 में Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट दिया जाएगा, जो परफॉरमेंस के मामले में तग्रा पावर देगा । इस चिपसेट के साथ आप मल्टीटास्किंग ओर गेमिंग को बिना किसी लैग के इस्तेमाल कर पाएंगे।
OPPO Find X8 की कैमरा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटप रेयर साइड मै दिया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का ultra wide लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप लेंस भी शामिल किया है। आपको बता दे की फोन की कैमरा 4K @ 30 fps UHD तक विडिओ रिकार्ड करने की समता रखती है जबकि सामने की साइड मै हमे 32 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है |
OPPO Find X8 की बैटरी ओर चार्जर
OPPO Find X8 में 5,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ओर आपको लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने की सुविधा देगी, जबकि इसकी फास्ट चार्जिंग कुछ ही मिनट में फोन को चार्ज कर देती है |
OPPO Find X8 की डिजाइन
डिजाइन मै यै फोन हमे Bluish Silver और Black इन 2 कलर मै देखने मिलेगा जबकि इसके अलावा फोन मै हमे IP69 रेटिंग भी मिलने वाली है जो इसे पानी और धूल से बचाने वाली है | इसी के साथ OPPO Find X8 फोन की सॉफ्टवेयर मै Android v15 ओर OS मै Color OS 15 हमे देखने मिलेगा |
Conclusion
OPPO Find X8 बहत जल्द ही मार्केट मै लॉन्च होने की तैयारी मै है जिसकी कीमत हमे भारतीयों बाजार के अंदर ₹54,990 की प्राइस मै देखने मिल सकता है | यै फोन खास करके उन ग्राहक के लिए एक बेटर ऑप्शन बनता है जो 50 हजार के भीतर एक मिड फ्लैग्शिप फोन की तलाश कर रहे है |
-
Xiaomi 14T Pro 5G : Dimensity 9300+ प्रोसेसर ओर 12GB RAM के साथ मिलेगा फ्लैग्शिप फीचर्स
-
iPhone 16 Series : नया Apple AI Intelligence ओर A18 Pro प्रोसेसर के साथ देगा नेक्स्ट लेवल पावर
-
कम बजट मै Realme P1 Series दे रही flagship features , Realme New P1 Series 2024
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |