पापा ओर अंकल वालों के लिए सिर्फ Rs 7,699 मै रेयलमे लाया नया धमाकेदार फोन Realme C61

 Realme C61 Launch Date : 2 july , 2024 को रेयलमे लॉन्च किया अपना नबिन्तम बजट स्मार्ट फोन Realme C61 जिसकी किमत Rs 7,699 से सुरु होती है | ये फोन डिस्प्ले में 6.7 इंच की 90 Hz डिस्प्ले ओर परफॉरमेंस में Unisoc की T612 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई है | बात करे अगर कैमरा की तो फोन के रेयर मै डबल कैमरा 32 MP की प्राइमरी ओर एक Auxiliary Lens मिलता है, फ़्रंट मै 5 MP की सेल्फी कैमरा दिया गया है |

Reamle C61 की डिस्प्ले ( Display )

रेयलमे जो एक बजट किंग स्मार्ट्फोन के लिये जानी जाती है | हार बर कि तरह इस बार भी Realme ने अपना एक ओर न्यू स्मार्ट फोन रिलीज़ किया जिसकी डिस्प्ले मै 6.7 का 90 Hz ,IPS LCD डिस्प्ले दिया है ,डिस्प्ले की peak ब्राइटनेस है 560 nits | इस डिस्प्ले कि रेसोल्यूशन 720 × 1600 pixels ओर स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ 20 : 9 है जो एक अच्छी Ratio मानी जाती हैं |

Realme c61 launch date and price
imaze credit Realme

Reamle C61 की कैमरा फीचर्स ( Camera )

Under 10 हजार मै मिलने वाला इस फोन की कैमरा में रेयर की तरफ सिर्फ दो कैमरा देखने को मिलता हैं जो 32 MP की प्राइमेरी ओर एक Auxiliary Lens दिया है | ये कैमरा 1080p पर 30 fps मै वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है |

इसे भी पड़े : 6.9″ FHD+ pOLED डिस्प्ले ओर 68 watt चार्जिंग के साथ ₹89,990 मै मिलेगा Motorola का नया धमाकेदार 5g फ्लिप फोन Motorola Razr 50 Ultra

फ़्रंट कैमरा मै 5 MP का सेल्फ़ी कैमरा दी गई है जो 720 × 480 pixels मै @30 fps पर रिकॉर्डिंग करती है | इसके अलावा फोन में LED Flash ओर कैमरा मै कई features जैसे auto focus , portrait,  slow motion ,paranoma ओर भी कई फीचर्स दिया है |

Reamle C61 की चार्जर ओर बैटरी ( Charger & Battery )

रेयलमे की इस कम बजट वाली फोन पर 5000 mAh की battery दिया है जिसके साथ हमे 10 Watt की चार्जर भी मिलता है | इस फोन में वायर लेस जैसे कोई भी फीचर्स नही दी गई है |

Realme c61 price in india
imaze credit Realme

Reamle C61 फीचर्स ओर स्पेसिफिकैशन ( Features & Specification )

Features Details
Operating System Android 14
Display 6.7 90 Hz ,IPS LCD, 720 × 1600 pixels
Rear Camera 32 MP Primary , Auxiliary Lens
Front Camera 5 MP Selfie
Processor Unisoc T612
RAM & Storage 4 GB/64 GB , 4GB / 128 GB And 6GB / 128 GB
Charger & Battery 5000 mAh Battery & 10 Watt Charger
USB  Type C

इसे भी पड़े : Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर ओर 6100 mAh बैटरी ,100 watt की सुपर फास्ट चार्जर के साथ OnePlus Ace 3 Pro केबल Rs 40,000

Reamle C61 की प्रोसेसर ओर परफॉरमेंस ( Processor & Performance )

Realme C61 फोन के प्रोसेसर ओर परफॉर्मेंस के बारेमें बताय तो फोन में हमे Unisoc की T612 प्रोसेसोर कंपनी की तरफ से मिलता है | इस प्रोसेसर की Antutu स्कोर की बात करे तो ये करीब 2.5 लाख की है जो इस बजट के मुताबिक एक डिसेंट परफॉर्मेंस हाम Users को प्रदान करती है |

Realme C61 Camera and Display
Realme c61

Reamle C61 RAM & Storage

RAM & Storage मै ये फोन 3 वेरीअन्ट मै मिलता है, 4 GB/64 GB , 4GB / 128 GB ओर 6 GB / 128 GB | इसके अलाबा फोन की Storage मै Users को SD Card का ऑप्शन भी देता है जिसके द्वारा Users फोन की Storage को Upto 1 Tb तक बरा सकते हैं | अगर बात करे आम Users की तो उन्के लिये 128 GB की storage ही काफी होती है |

इसे भी पड़े : हो रही है एप्पल का नया iPhone 16 Series लॉन्च मिलेगा सबसे शानदार कैमरा ओर परफॉरमेंस

Reamle C61 Price & Launch Date In India

Realme C61 ये मोबाइल भारत में 2 July, 2024 को 3 Variant में रिलीज़ कर दी गई है | इसकी 4GB/64 GB की किमत ₹7,699 रुपए ,ओर 6 GB / 128 GB को प्राइस ₹8,999 रुपए मै आप खरीद सकते हैं |

फोन को आप ऑनलाइन Flipkart , Realme की ऑफिशिअल वेबसाइट या फिर कोई ओर प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑर्डर कर सकते है | ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट पर इस फोन मै कई ऑफर देखने मिलता है जिससे फोन को आप ओर भी कम प्राइस में खरीद सकेंगे ।

Leave a Comment