Samsung Galaxy A06 Price In India : स्मार्टफोन की मार्केट मै दूसरे फोन को टक्कर देने के लिए सैमसंग लॉन्च कर दिया है Samsung Galaxy A06 जो 4 September 2024 को भारत तथा Asia की मार्केट मै रिलीज कर दी गई है | आपको बता दे की सैमसंग का इस फोन की प्राइस 4GB + 64GB वेरीअन्ट की Rs9,999 ओर 4GB + 128GB की Rs11,499 की प्राइस मै देखने मिलेगा | फोन की डिस्प्ले मै 6.7inch की HD+ डिस्प्ले ओर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सामील किया है |
Samsung Galaxy A06 की कैमरा
सैमसंग की फोन मै कितना शानदार कैमरा मिलता है यै तो आप जानते ही है ओर आब इस नई फोन मै सैमसंग ने रेयर की तरफ 50 मेगापिक्सेलस की प्राइमेरी , 2 मेगापिक्सेलस की मैक्रो कैमरा दिया है साथ ही फ्रन्ट मै सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सेलस का शानदार सा कैमरा को भी सामील की है | आपको बता दे Samsung Galaxy A06 की कैमरा 1080p @ 60 fps पर FHD विडिओ रिकार्ड करने का पावर रखती है |
Display
डिस्प्ले मै सैमसंग अपने ग्राहक के लिए 6.74 inch, PLS LCD , Water Drop Notch Display को दिया है जो 720 x 1600 pixels रेसोल्यूशन ओर 60 Hz Refresh Rate को भी सपोर्ट करती है | सैमसंग गैलक्सी A06 की डिस्प्ले के द्वारा आप मल्टीमीडिया इक्स्पीरीअन्स मै बेहद बड़िया तरीके से विडिओ देखने का आनंद ले पाएंगे |
Processor & Storage
सैमसंग बजट मै अपने ग्राहक को अच्छी गेमिंग परफॉरमेंस देने के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सामील किया है जो एक 2 GH की Octa Core Processor है जिसे आप एक डीसन्ट पावरफूल गेमिंग प्रोसेसर मान सकते है | हलाकी फोन की स्टॉरिज मै सैमसंग ने 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 64 GB की स्टॉरिज वेरीअन्ट को भी प्रदान करती है जबकि फोन मै हमे Upto 1TB तक की Memory Card Slot भी मिलता है |
Battery & Charger
बैटरी को देखते हुए सैमसंग अपने ग्राहक को Samsung Galaxy A06 मै 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट भी दे रही है | हलाकी फोन की चार्जिंग के अंदर रीवर्स ओर वायरलेस चार्जिंग की फीचर्स हमे नहीं देती है |
Conclusion
सैमसंग अपने ग्राहक के लिए बजट से लेकर फ्लैग्शिप तक कई प्रकार की फोन लॉन्च किया है जो परफॉरमेंस से लेकर डिजाइन ओर कैमरा मै हमे शानदार क्वालिटी देती है | इसबर सैमसंग लाया अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 जो भारत की बाजार मै Rs9,999 की प्राइस में हमे देखने मिलेगा | इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से बजट वालों के लिए यै एक बड़िया फोन है जिसमे आपको एक शानदार डिस्प्ले के साथ परफॉरमेंस ओर कैमरा भी मिलती है |
Samsung Galaxy A16 : 5000mAh की बड़ा बैटरी ओर 50MP की शानदार कैमरा मात्रो ! ₹16,999 मै
Also Read :
-
Vivo T3 Ultra 5G आधुनिक डिजाइन ओर 5,500mAh बैटरी के साथ मिलेगा मात्रो Rs30,999 से
-
Realme Narzo 70 Turbo 5G : गेमर्स के लिए सस्ते दाम मै Dimensity 7300 Chipset के साथ
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Ray है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Newslok 24 इस वेब साइट मै टेक रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट टेक न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |